Naam Charcha : नेत्र दानी व शरीर दानी ईश्वर देवी इन्सां के निमित्त नाम चर्चा का आयोजन 

0
238
Naam Charcha
Aaj Samaj (आज समाज), Naam Charcha, पानीपत : ब्लॉक पानीपत में शुक्रवार को भाई लालू जी गुरुद्वारे में नेत्र दानी व शरीर दानी माता ईश्वर देवी इन्सां धर्मपत्नी गोपी राम इंसा के निमित्त नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नाम चर्चा में जिले के साध संगत व शहर के प्रमुख समाजसेवियों ने पहुंचकर माता को श्रद्धांजलि अर्पित की। नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक जिम्मेवार ईश कुमार इंसा ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगवा की। नाम चर्चा में शरीर दानी ईश्वर इन्सां के परिवार वालों को जन सेवा दल की टीम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
श्रद्धांजलि नाम चर्चा में माता के परिवार वालों ने संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के वचनों पर चलते हुए साथ जरूरतमंद परिवारों को राशन भी दिया गया। ब्लॉक के जिम्मेदारों ने बताया कि माता ईश्वर देवी मंगलवार देर रात अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके सचखंड जा विराजी थी माता के अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए परिवार के सदस्यों ने माता की आंखें दान व शरीर दान करके महान कार्य किया है। उन्होंने बताया कि जीते जी दिन-रात माता दूसरों की मदद के लिए तैयार रहती थी और करने के बाद भी दूसरों के लिए आंखें दान में शरीर दान करके एक मिसाल कायम करके गई है। श्रद्धांजलि नाम चर्चा में ईश्वर देवी इंसा का पूरा परिवार व शहर के प्रमुख समाजसेवी प्रेम सचदेवा, राजकुमार पावहा (राजू तेलवाला) भाजपा महिला नेत्री अंजली शर्मा, सतीश शर्मा, सुभाष गुलाटी, प्रकाश मल्होत्रा जिले की साध संगत मौजूद रही।

यह भी पढ़ें  : HCS Exam: करनाल में 47 सेंटर पर 14,664 कैंडिडेट देंगे परीक्षा

यह भी पढ़ें  : Sponsorship Scheme: बच्चों के कल्याण के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं

Connect With Us: Twitter Facebook