• विजेता टीमों को दिए जाएंगे ट्रैक्टर व नकद ईनाम
  • सांसद खेल स्पर्धा को लेकर हुआ बैठक का आयोजन, अधिकारियों ने किया पुलिस लाईन कार्यक्रम स्थल का दौरा

Aaj Samaj (आज समाज),Organization of MP sports Competition,मनोज वर्मा,कैथल : सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 23 व 24 फरवरी को पुलिस लाइन मैदान में किया जाएगा। इस स्पर्धा में विजेता टीम ट्रैक्टर व नगद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए सीईओ जिला परिषद को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर लघु सचिवालय स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया तथा तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक, एसडीएम कपिल कुमार, बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, सांसद प्रभारी कैलाश आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद संबंधित अधिकारियों ने पुलिस लाईन मैदान का दौरा भी किया।

सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक ने कहा कि स्पर्धा को लेकर सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए। 23 फरवरी को आने वाली टीमों की वेरिफिकेशन इत्यादि का कार्य पूरी सावधानी से करें। खेल विभाग तय मापदंडो के अनुसार सभी मैच करवाएं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलैंस व डॉक्टरों की टीम को तैनात करें। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, फायर ब्रिगेड की टीम, अस्थाई शौचालय के साथ-साथ सभी संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां समुचित रखें।

बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने सांसद खेल स्पर्धा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के फाईनल मैच के दौरान 24 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। इसके साथ-साथ अन्य विधायक, मंत्रीगण भी शामिल होंगे। इसी प्रकार स्पर्धा के पहले दिन 23 फरवरी को बीजेपी प्रदेश प्रभारी विप्लव देव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नायब सिंह सैनी सहित अन्य विधायकगण व मंत्रीगण शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीम को 55 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 40 होर्स पावर का ट्रैक्टर ईनाम में दिया जाएगा। इसके अलावा तीसरे नम्बर पर रहने वाली टीम को 1 लाख 1 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रतिभागी टीमों को भी प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सीईओ जिप अश्वनी मलिक, एसडीएम कपिल कुमार, बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, सांसद प्रभारी कैलाश, मुनीष कठवाड़, आदित्य भारद्वाज, बलविंद्र जांगड़ा, सीएमओ डॉ. रेनू चावला, डीएसओ सुमन मलिक, ईओ कुलदीप मलिक आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook