Organization Of Mega Rally In Karnal : करनाल में 2 नवंबर को होने वाली अमित शाह की रैली की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

0
207
रैली की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
रैली की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

Aaj Samaj (आज समाज), Organization Of Mega Rally In Karnal, करनाल 28 अक्टूबर इशिका ठाकुर
हरियाणा में बीजेपी सरकार को 9 वर्ष पूरे होने के चलते एक महा रैली का आयोजन करनाल में 2 नवंबर को किया जा रहा है, जहां पर विशेष तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। आपको बता दे हालांकि भाजपा सरकार के द्वारा इसको राजनीतिक रैली न कहकर अंत्योदय महासम्मेलन का नाम दिया गया हैँ।

जहां पर हरियाणा अंतयोदय के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थी इस सम्मेलन में पहुंचेंगे, जिनको केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। इसमें चाहे बुढ़ापा पेंशन का लाभ लेने वाले हो, चाहे विधवा पेंशन वाले लाभार्थी , चाहे कोई बेटियों के लिए योजना हो या किसी अन्य वर्ग के लिए कोई लाभार्थी हो, योजना के लाभार्थी यहां पर हजारों की संख्या में पहुंचेंगे।

लाखों की संख्या में बीजेपी पार्टी के वर्कर पहुंचने का अनुमान है

यह महारैली राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर नमस्ते चौक के पास सेक्टर 4 में आयोजित की जा रही है, जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार की तरफ से सम्मेलन की तैयारी पूरी जोरों पर हैँ जहां पर हजारों की संख्या में लाभार्थी ओर लाखों की संख्या में बीजेपी पार्टी के वर्कर पहुंचने का अनुमान है, रैली स्थल पर पंडाल को कई सेक्टर में विभाजित किया जा रहा है, वही रैली में लगाए गए पंडाल को जर्मन हैंगर टेंट से कर किया गया है , ताकि अगर बरसात इत्यादि होती है तो उसमें भी कार्यक्रम में कोई खलन ना डालें।

कार्यक्रम स्थल पर हरियाणा सरकार के द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और पंडाल के बिल्कुल नजदीकी एक एकड़ में आने जाने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही हैँ। यहां पर मुख्य तौर पर 3 मंच बनाए जाएंगे,जिसमें एक मंच पर मुख्य अतिथि, एक अन्य मंच अतिथियों के लिए और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाया जाएगा।

अमित शाह की महारैली के चलते यहां पर पुलिस की करीब 20 कंपनियां तैनात की जाएगी और चपे चपे पर पुलिस की सुरक्षा के मध्य नजर पैनी नजर रहेगी, यहां पर सुरक्षा के मध्य नजर एस पी और डीएसपी पद के अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा और रैली वाले दिन आसपास के जिले के पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी पर करनाल में बुलाया जाएगा। भारी मात्रा में पुलिस सुरक्षा तैनात करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो और कोई भी अव्यवस्था न हो।

वही इस रैली को आने वाले 2024 के चुनाव के साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है क्योंकि इस रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के कार्यकर्ताओं में नई उम्मीद भर कर जाएंगे ताकि आने वाले 2024 के विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में बीजेपी हरियाणा में विजय हो पाए, क्योंकि मौजूदा समय में कई कारणों से बीजेपी का वोट बैंक काफी कम हुआ है एक बार फिर से बीजेपी के लहर बनाने के लिए वह हरियाणा का दौरा कर रहे हैं ।

हालांकि इस रेली को बीजेपी के हरियाणा में 9 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसको अंत्योदय महा सम्मेलन का नाम दिया गया है। वही उम्मीद जताई जा रही है कि इस रैली में वह हरियाणा के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं जिसे वह हरियाणा में वोट बैंक को लुभाने का काम करेंगे, लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि 2 तारीख की यह रैली बीजेपी की कितनी सफल होती है।

Connect With Us: Twitter Facebook