Hanuman Janmotsav 2024 : 23 अप्रैल को पानीपत के राजा हनुमान जी अपने जन्मोत्सव पर नगर भ्रमण पर निकलेंगे : स्वामी ज्ञानानंद महाराज

0
228
Hanuman Janmotsav 2024
  • हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन 
Aaj Samaj (आज समाज),Hanuman Janmotsav 2024, पानीपत :  हनुमान जन्मोत्सव को लेकर एक बैठक आज श्री रघुनाथ धाम सेक्टर 25 में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित की गई। जिसमें हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर विधिवत आगाज किया गया। मीटिंग की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा के पावन पाठ से प्रारंभ हुई। 23 अप्रैल को पानीपत के राजा हनुमान जी अपने जन्मोत्सव पर नगर भ्रमण पर निकलेंगे उपर्युक्त घोषणा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों से भी अधिक उत्साह से पानीपत का बच्चा बच्चा हनुमान जन्मोत्सव के दिन नगर की सड़कों पर होगा। उन्होंने कहा कि हनुमान जी पानीपत वासियों के नगरदेवता हैं। हर पल हर क्षण यहां की धर्मप्रेमी संस्थाएं एवं धार्मिक जनमानस वातावरण को हनुमानमय बनाए रखते हैं। आगामी 23 अप्रैल को नगर का नजारा पूरा विश्व देखेगा।

ज्ञानानंद महाराज हजारों गीता प्रेमियों के साथ चलकर हनुमान जी की अगुवाई करेंगे

हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से सूरज दुरेजा ने कहा कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज हजारों गीता प्रेमियों के साथ चलकर हनुमान जी की अगुवाई करेंगे। रमेश माटा ने कहा कि यात्रा का एकत्रीकरण स्थल सनौली रोड, सब्जी मंडी होगा। जहां से बाजारों के रास्ते शोभायात्रा शाम को देवी मंदिर पहुँचेगी। उन्होंने सभी नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शोभायात्रा को और अधिक भव्य बनाने के लिए सभी अपना पुरजोर प्रयास करेंगे।

पानीपत के सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संगठनों को जोड़ा जाएगा

कृष्ण रेवड़ी ने कहा कि इस अवसर पर पूरे पानीपत नगर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा व पानीपत के सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संगठनों को जोड़ा जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से विकास गोयल एवं सतबीर गोयल ने कार्यक्रम के विभिन्न बिन्दुओं का प्रस्तुतिकरण बारीकी से किया। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी पानीपत में हर रोज कार्यक्रम हो रहे हैं ऐसे में हमें नया धर्मदृश्य प्रस्तुत करके नागरिकों को इस धर्मकार्य में जोड़ना है। नई पीढ़ी नये परिप्रेक्ष्य में हमसे जुड़ेगी। नूतन प्रयोगों के साथ आकर्षक भव्य दिव्य नगर भ्रमण यात्रा निकाली जाएगी।

घोषणा होते ही पूरा वातावरण जयकारा वीर बजरंगी से गूंज उठा 

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि यदि अहम को छोड़कर हम कार्य करेंगे तो वह कार्य सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी सभी कार्य करने में एवं करवाने में सक्षम हैं। स्वामी ने ध्वज लहराकर शंखनाद की ध्वनि के साथ एवं राम राम की 21 की माला के साथ हनुमान जन्मोत्सव की तिथि की घोषणा की। घोषणा होते ही पूरा वातावरण जयकारा वीर बजरंगी से गूंज उठा। इस अवसर पर युधिष्ठिर शर्मा, वेद बांगा, सुनील तुली, मनोज चोहान, डा. गौरव श्रीवास्तव, बी.एल. गुप्ता, अभीत गोयल, ईश्वर गोयल, सुनील ग्रोवर, पुरूषोत्तम शर्मा, हरबंस लाल अरोड़ा, अंकुश बंसल, विभु पालीवाल, देवेन्द्र सैनी, प्रीतम गुलाटी, अशोक नारंग, डा. रमेश चुघ, चिमन सेठी, चुन्नीलाल चुघ, तिलक राज छाबड़ा, चमन गुलाटी, जयदयाल तनेजा, स्वप्निल जुनेजा, दीनानाथ, तरूण धमीजा, सूरज बरेजा, सूरज बठला, चरणजीत ढींगड़ा, कैलाश लूथरा, पवन जुनेजा, संदीप दुआ, संजय मग्गु, अमित तनेजा, फतेहचन्द गुलाटी एवं महिला संकीर्तन मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।