I.B. (PG) College : सेक्सुअल हैरेसमेंट एवं कानूनी सहायता विषय पर व्याख्यान का आयोजन

0
284
I.B. (PG) College
Aaj Samaj (आज समाज),I.B. (PG) College,पानीपत : आई.बी. (पीजी) महाविद्यालय की गर्ल्स विंग्स में एंटी सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी (आंतरिक शिकायत समिति) व डिसिप्लिन कमेटी (अनुशासन समिति) डॉ.शशि प्रभा मलिक के निर्देशन में सेक्सुअल हैरेसमेंट एवं कानूनी सहायता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में बताया कि यौन उत्पीड़न वर्तमान समाज की एक गंभीर समस्या बन गई है। अत: सेक्सुअल हैरेसमेंट विषय पर व्याख्यान देने का उद्देश्य छात्राओं के बीच जागरूकता बढ़ाना है। पानीपत जिले की ए.एस.आई. रेनू ने अपने व्याख्यान में बताया कि देश में सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं।यह मामले लड़के और लड़कियों दोनों के साथ होते हैं।यह उत्पीड़न अवैध एवं अवांछनीय व्यवहार है।

इस अपराध से किसी भी आयु वर्ग के लोग अछूते नहीं

इसे रोकने के लिए उन्होंने सेक्सुअल हैरेसमेंट हेल्पलाइन नंबर 112 एवं साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। पानीपत जिले की सी.टी. ज्योति ने कहा कि सेक्सुअल हैरेसमेंट मानवता के खिलाफ होने वाला जघन्य अपराधों में से एक है। इस अपराध से किसी भी आयु वर्ग के लोग अछूते नहीं है। अतः इस उत्पीड़न के शिकार व्यक्ति के लिए विशेष तरह की सहायता की आवश्यकता होती है। डिसिप्लिन प्रॉक्टोरियल डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि भारत के वर्तमान परिवेश में लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है, सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण बहुत से लोग इस तरह के मामलों को उजागर नहीं करते हैं। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने और प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए इस प्रकार के व्याख्यान से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में डॉ. नीलम, डॉ.निधि, डॉ.पूजा, डॉ.रेखा,प्रो.रेखा शर्मा, प्रो.सोनल एवं प्रो.प्रिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook