• नृत्य, दृश्य कला, थियेटर, संगीत में लिया भाग

Aaj Samaj (आज समाज),Organization Of district Level Art Festival, पानीपत :  समग्र शिक्षा पानीपत द्वारा जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल नांगल खेड़ी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना संयोजक राकेश बूरा ने की। प्रतियोगिता नोडल इंचार्ज रमेश चहल की देखरेख में हुई। जिला परियोजना संयोजक पानीपत राकेश बूरा ने बताया कि समग्र शिक्षा पानीपत द्वारा छात्र छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि सरकारी स्कूलों की प्रतिभाओं को तराशा जा सके। समापन समारोह में बच्चों को सम्मानित करते हुए राकेश बूरा ने बताया कि सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के बलबूते पर अपने स्कूल और गाँव का नाम रोशन किया है।

 

अपनी अपनी विधा में बेहतरीन प्रस्तुतियां दी

कार्यक्रम नोडल इंचार्ज एवं एपीसी रमेश चहल ने बताया कि खंड स्तर पर प्रथम विजेता बच्चे जिला स्तर पर कला उत्सव में भाग लेने पहुँचे है। जिन्होंने अपनी अपनी विधा में बेहतरीन प्रस्तुतियां दी हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों ने दृश्य कला, संगीत, नृत्य और थियेटर में प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई। निर्णायक मंडल में ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक, शिल्पा रानी, गुलशन, दीपक दुरेजा, सीमा गांधी, मेघा दीक्षित, नितिन, ममता सोनी, निशांत ने भूमिका अदा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य शिक्षक स्टेट अवार्डी ज़यदीप एवं उनकी टीम का योगदान रहा।  इस अवसर पर सुरेश खैंची, एबीआरसी मीमांशा, संतोष, प्रीति, तुलिका, सुरेखा रानी, कमलेश, सुरेंद्र राठी, संगीता गाबा, सुरिंद्र कौर, दीपिका, महेश, हरिओम, महेंद्र खैंची मौजूद रहे।

 

 

ये रहे परिणाम

एपीसी रमेश चहल ने बताया कि दृश्य कला टु डी में आर्यन निजामपुर प्रथम, सरफराज नांगल खेड़ी द्वितीय, लक्की आरोही स्कूल तृतीय रहे। थ्री डी पेंटिंग में शिवम कृष्णपुरा प्रथम, मनीष धर्मगढ़ द्वितीय, अरुण नांगल खेड़ी तृतीय रहे। खिलौना बनाने में विकास कृष्णपुरा प्रथम, नमन नौल्था द्वितीय व वंशु नौल्था तृतीय रहे। नृत्य में गुरप्रीत नूरवाला प्रथम रहे। लड़कियों में पेंटिंग टु डी में सोनी कृष्णपुरा प्रथम, मोनिका मॉडल टाउन द्वितीय, हरनाम कौर काबडी तृतीय रहे। थ्री डी पेंटिंग में वंशिका शिव नगर प्रथम, सोनी कृष्णपुरा द्वितीय रहे। खिलौना बनाने में गुलनाज शिव नगर प्रथम, पूजा शेरा स्कूल द्वितीय, राधिका बापौली तृतीय रहे।

लोक नृत्य में ख़ुशबू मॉडल संस्कृति स्कूल प्रथम, सोनिया सनौली खुर्द द्वितीय, सबीना शेरा तृतीय रहे। लड़कों के वर्ग में अनीश कारद प्रथम, सागर नारा स्कूल द्वितीय व गुरप्रीत नूरवाला स्कूल तृतीय रहे। क्लासिकल नृत्य में प्रणिता मॉडल संस्कृति स्कूल प्रथम, कशिश किवाना द्वितीय व नीतू भंडारी स्कूल तृतीय रहे। लड़कों में वंश आरोही स्कूल छाजपुर प्रथम, अमन सिठाना स्कूल द्वितीय रहे। लोक संगीत में शिवानी काबडी प्रथम, काजल बबैल, खुशबू नांगल खेड़ी तृतीय रहे। क्लासिकल संगीत में छवि मॉडल टाउन प्रथम, रुकसार बबैल द्वितीय, रिंकी विवर्स कॉलोनी तृतीय रहे। लड़के वर्ग में थियेटर प्रतियोगिता में कमल राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जीटी रोड़ प्रथम, अमन आरोही छाजपुर द्वितीय और लड़कियों के ग्रुप में पलक आरोही छाजपुर प्रथम, जागृति राजकीय मॉडल संस्कृति द्वितीय व नेंसी कन्या स्कूल नौल्था तृतीय रहे।