Aaj Samaj (आज समाज), Organization Of Cleanliness Rally, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नेहरू युवा केंद्र नारनौल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के मौके पर राजकीय आईटीआई नारनौल में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर अपने विचार रखें। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को सम्मानित किया गया।

जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने युवाओं से महापुरुषों के जीवनी के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर एक युवा देश का उज्ज्वल भविष्य है जो देश को सामाजिक, आर्थिक विकास में सही योगदान दे सकता है।

इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नारनौल की विभिन्न गलियों से गुजरते हुए स्वच्छता के नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र से लेखाकार महेंद्र ने युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर राजकीय आईटीआई से सुदर्शन कुमार, जगदीश, शक्ति सिंह यादव, हेमंत कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Kaithal News : कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बनाई गई पुरुष व महिला पुलिस कंपनियों की पुलिस लाइन में हुई ड्रिल

यह भी पढ़े   : Air Quality Management Commission : पर्यावरण की समीक्षा को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook