Gurudwara Shri Pehli Patshahi Panipat : गुरुद्वारा श्री पहली पातशाही में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन

0
394
Gurudwara Shri Pehli Patshahi Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Gurudwara Shri Pehli Patshahi Panipat,पानीपत : रविवार को पानीपत जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा श्री पहली पातशाही में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर सेवा दल, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य नरेंद्र गुप्ता, इनरव्हील क्लब, बिजी सॉफ्टवेयर, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, एचडीएफसी बैंक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें कुल 80 यूनिट रक्त रेडक्रॉस ब्लड बैंक पानीपत को उपलब्ध करवाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर मेयर अवनीत कौर ने रक्तदाताओ को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज के इस युग में किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान करना बहुत बड़ा पुनीत कार्य है। इन अवसर पर बलजीत सिंह, सतबीर सिंह, इकबाल सिंह, पलविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, लकी अरोड़ा, सीमा चोपड़ा, पूजा मेंहदीरत्ता, संजय शर्मा, हर्षित शर्मा, देवेश उप्पल, प्रणेता, कुलवंत सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ पूजा सिंघल ने सभी आयोजको का धन्यवाद किया।

Connect With Us: Twitter Facebook