Aaj Samaj (आज समाज),Awareness Program Regarding HIV-AIDS,पानीपत : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में एचआईवी एड्स के संबंध में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। रवि भोला काउंसलर, आईसीटीसी विभाग द्वारा बच्चों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया । इस प्रोग्राम में 64 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर मेकिंग रंगोली, स्लोगन आदि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में हिमांशी, प्रिया, बेबी तथा अंजलि के ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिमांशु ने तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रिया ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रत्येक प्रतियोगिता में द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को भी इनाम दिया गया। प्रोग्राम के दौरान रंजना शर्मा, अमरावती, अंजू, सुमन, सविता, महेंद्र, सुशील कुमार, राजेश कुमार एवं अन्य स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य कम जिला नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने प्रतियोगिता जीतने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया तथा रवि भोला का आभार प्रकट किया और कहा कि इस तरह के प्रोग्राम बच्चों में जागरूकता फैलाने का काम करते हैं अतः इस तरह के प्रोग्राम संस्थान में भविष्य में भी होते रहेंगे।
- PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री ने गुजरात को दी करोड़ों की सौगात, वर्तमान समय को देश के विकास का अनोखा दौर बताया
- Uttarakhand STF Action: फर्जी सिम से आनलाइन ट्रेडिंग का लालच देकर ठगे 80 लाख, मास्टरमाइंड मुदस्सिर गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook