Organization Of Activity On Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में ‘गणेश जी’ के थीम पर गतिविधि का आयोजन

0
215
Organization Of Activity On Ganesh Chaturthi
Organization Of Activity On Ganesh Chaturthi
Aaj Samaj (आज समाज), Organization Of Activity On Ganesh Chaturthi, पानीपत : आईबी महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में ‘गणेश जी’ के थीम पर प्रोफेसर सोनल और प्रोफेसर मंजली ने इंटर क्लास बीए के विद्यार्थियों के लिए गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें 60 बच्चों ने ऑन द स्पॉट ड्राइंग, क्राफ्टिंग ,कविता और भजन गायन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने बेहतरीन क्राफ्ट के द्वारा अपनी प्रतिभा को दिखाया। कॉलेज प्राचार्य  डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, आपने आज के इस पावन दिन को अपनी प्रतिभा से और भी पावन कर दिया है। उनको कहा ऐसे आयोजन बच्चों में सनातन धर्म एवं संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, धर्म के बारे में समझते हैं। विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए एक सफल गतिविधि की शुभकामनाएं दी।

इस प्रकार है परिणाम 

ऑन द स्पॉट कविता /भजन –  प्रथम स्थान कोमल (खंड ए), दूसरा स्थान सिमरन (खंड सी), तृतीया स्थान प्रीति एवं रितिका (खंड सी) ने प्राप्त किया।
आर्ट एंड क्राफ्ट –  प्रथम स्थान दिव्या (सेक्शन ए), नेहा (सेक्शन ए) , प्रियांशी (सेक्शन ए) ने प्राप्त किया।
ऑन द स्पॉट ड्राइंग के परिणाम – प्रथम स्थान पर  विशाखा ((सेक्शन सी),  द्वितीय स्थान पर वंशिका एवं तनु (सेक्शन ए ), तृतीय स्थान पर  टीना (सेक्शन ए) से रहे। मंच संचालन प्रोफेसर मंजली ने किया मौके पर अंग्रेज़ी विभाग के सभी सदस्य मौजूद रहे।