Organ Donation Pledge : शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने अंगदान करने की ली प्रतिज्ञा

0
319
अंगदान करने की प्रतिज्ञा लेते अध्यापकगण व विद्यार्थी।
अंगदान करने की प्रतिज्ञा लेते अध्यापकगण व विद्यार्थी।

Aaj Samaj (आज समाज), Organ Donation Pledge, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में आज शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने किसी को नया जीवन दान देने के लिए अंगदान करने की प्रतिज्ञा ली।

विद्यालय प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन को भारत सरकार की ओर से अंगदान की प्रतिज्ञा लेने के लिए एक पत्र जारी किया गया था। उसी कड़ी में आज शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भविष्य में अंगदान करने के लिए तत्पर रहने की प्रतिज्ञा ली।

किसी को नया जीवन दान देने के लिए अंगदान करने की प्रतिज्ञा करें

उन्होंने कहा कि हमारे देश में अंग प्रत्यारोपण की समस्या के कारण प्रतिवर्ष अनेक मौतें हो जाती हैं। इसलिए राष्ट्र के लोगों को यह संदेश दिया जाना था कि वे किसी को नया जीवन दान देने के लिए अंगदान करने की प्रतिज्ञा करें। इसी कार्यक्रम के अनुपालन में केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में भी आज अंगदान करने की प्रतिज्ञा ली गई। विद्यालय के हिंदी शिक्षक उमाशंकर पंवार ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इसकी प्रतिज्ञा दिलवाई।

प्राचार्य ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देकर सुयोग्य एवं जागरूक नागरिक बनाया जाता है। इसलिए देश सेवा से संबंधित प्रत्येक कार्यक्रम को सुनियोजित रूप से आयोजित किया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अंग प्रत्यारोपण के विषय में विस्तार से समझाया कि किस प्रकार अंगदान करके लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Strike Of Clerical Employees :भूख हड़ताल के 13 वें दिन लिपिका कर्मचारियों ने ताली तथा थाली बजाकर किया रोष प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Matrushakti Udyemita Yojana : उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक का दिया जाता है ऋण

Connect With Us: Twitter Facebook