Haryana News: हरियाणा में आरटीए में तैनात पुलिस कर्मचारियों को मूल कैडर में भेजने के आदेश

0
86
Haryana News: हरियाणा में आरटीए में तैनात पुलिस कर्मचारियों को मूल कैडर में भेजने के आदेश
Haryana News: हरियाणा में आरटीए में तैनात पुलिस कर्मचारियों को मूल कैडर में भेजने के आदेश

पुलिस से मुक्त हुआ हरियाण परिवहन विभाग
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को अपने मूल कैडर में भेजने के आदेश जारी कर दिए है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत जितने भी पुलिस कर्मचारी डेपुटेशन पर आरटीए डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट आॅफिस समेत विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे हैं, वह अपने मूल कैडर में जाकर कार्यभार संभालें।

यह आदेश सीजी रजनी गत शाम जारी किए है। यह कार्रवाई परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेश पर हुई है। पहले विभाग से आईपीएस अफसर और इंस्पेक्टरों को हटाया गया था।

अपने-अपने विभाग में करनी चाहिए ड्यूटी

मंत्री अनिल विज ने पिछले दिनों कहा था कि सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है। इसलिए, सिद्धांत यही कहता है कि पुलिस और सिविल को अपने-अपने विभाग में ड्यूटी करनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग तिकड़म करके सिविल पदों पर आकर बैठ गए हैं। वे सिस्टम को नहीं समझते। इसलिए उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि यह ठीक नहीं है। जिसके बाद उन्हें हटाया जा रहा है। कुछ को हटाया गया है और कुछ को हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : सीआईडी करेंगी हरियाणा में एमबीबीएस परीक्षा में हुए घोटाले की जांच