हरियाणा सरकार ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, संवेदनशील इलाकों में पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर की सीएम नायब सैनी से बात, प्रदेशभर में हो रहे प्रदर्शन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी के बाद अब हरियाणा सरकार भी अलर्ट हो गई है। सरकार ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। यह बैठक मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी बुलाई है। बैठक में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बैठक में डिविजनल कमिश्नर, आईजीपी, एडीजीपी, पूरे प्रदेश के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुडेंगे। वहीं सरकार ने संवेदनशील जिलों में पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
दरअसल हरियाणा के छह जिले ऐसे हैं, जहां दंगे भड़कने की संभावना हमेशा बनी रहती है। प्इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, यमुनानगर और जींद शामिल हैं। नूंह को अति-संवेदनशील एरिया घोषित किया गया है। वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी जम्मू कश्मीर की घाटी में हुई आतंकी घटना को लेकर काफी व्यथित हैं। सीएम ने कहा है कि ये सही नहीं है। हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से फोन पर बात की। शाह ने सैनी को कहा कि राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर किया जाए।
करनाल में दुकानदारों ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किए जा रहे है। करनाल में दुकानदारों ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देकर दुकानें बंद रखीं। रोहतक में आर्य समाज के सदस्यों ने पाकिस्तान मुदार्बाद के नारे लगाए। फतेहाबाद में मोबाइल विक्रेताओं ने मोबाइल मार्केट को बंद करके पहलगाम में हुई आतंकी घटना का विरोध जताया है। इसी फरीदाबाद के सेक्टर 15 में बीजेपी कार्यालय में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ किया।
अंबाला में पुलिस से भिड़े बजरंग दल के कार्यकर्ता
वहीं अंबाला में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। पुलिस ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को वाहनों को सड़क पर साइड में लगाने के लिए कहा था। इसी दौरान कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने जाम लगाने का ऐलान कर दिया। बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मामले को संभाला। यहां हिंदू संगठनों ने तलवारें और फरसे लहराकर प्रदर्शन किया।
हिसार में पकड़ा पाकिस्तानी परिवार
हरियाणा में हिसार के बालसमंद से एक पाकिस्तानी हिंदू परिवार को दिल्ली भेज दिया गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस परिवार में कुल 15 सदस्य हैं। परिवार पिछले 7 महीने से बालसमंद में रह रहा था। परिवार में 3 लड़कियां, 8 बच्चे, 3 महिलाएं और एक बुजुर्ग शामिल हैं। ये सभी पाकिस्तान के सिंध हैदराबाद से आए थे। परिवार एक अक्टूबर 2024 को वीजा समाप्त होने के बाद भी यहीं रह रहा था। परिवार एक निजी अस्पताल की जमीन पर बने कमरे में रह रहा था।
दिल्ली स्थित पाकिस्तानी कैंप में भेजा परिवार
सभी सदस्य खेतों में दिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहे थे। परिवार ने खुद को हिंदू बताया था। परिवार का कहना है कि वे पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते। उनका आरोप है कि पाकिस्तान में उन्हें बहुत प्रताड़ित किया जाता है। वे भारत में ही रहना चाहते हैं। हिसार पुलिस ने पूरे परिवार को बस में बिठाकर दिल्ली स्थित पाकिस्तानी कैंप में भेज दिया है। आगे की कार्रवाई दिल्ली से की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Delhi Mayor Election : दिल्ली में भाजपा का मेयर बनना तय
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था