Orders Issued To Ban Production-Sale And Burning Of Firecrackers Stringed-Firecrackers : अग्नीशमन कार्यो में प्रयोग होने वाले बेरियम लवण इत्यादि के उत्पादन, बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध

0
134
Orders Issued To Ban Production-Sale And Burning Of Firecrackers Stringed-Firecrackers
Orders Issued To Ban Production-Sale And Burning Of Firecrackers Stringed-Firecrackers
Aaj Samaj (आज समाज),Orders Issued To Ban Production-Sale And Burning Of Firecrackers Stringed-Firecrackers,पानीपत : हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्राप्त दिशानिर्देशों के तहत जिलाधीश वीरेन्द्र कुमार दहिया ने दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 और दा एक्सप्लोसिव एक्ट 1884 एण्ड दा एक्सप्लोसिव रूल्स के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में ग्रीन पटाखों को छोडक़र किसी भी तरह के पटाखों, लड़ीदार पटाखों और लड़ीयों (अग्नीशमन कार्यो में प्रयोग होने वाले बेरियम लवण) इत्यादि के उत्पादन, बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार ग्रीन पटाखों के लिए दीपावली या अन्य त्यौहार गुरु पर्व इत्यादि के दिन भी रात 8 से 10 बजे तक का समय रखा गया है। क्रिसमस और नए साल पर उक्त समय रात को 11:55 से 12:30 बजे तक का रखा गया है। जिला में ये प्रतिबंध फ्लिपकार्ट, अमेज़न इत्यादि के ऑनलाइन ऑर्डर पर भी जारी रहेंगे।