आज समाज डिजिटल, पानीपत :
- दशहरा कमेटियों ने की थी विधायक से माँग
शहर विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में शहर की दशहरा कमेटियों के द्वारा बीते बुधवार को शहर भर मे आने वाले माह में हनुमान स्वरुप की यात्रा के टूटे मार्गों को ठीक करने माँग की गयी जिसपर विधायक विज ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर निगम पानीपत आयुक्त को पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि मे से लगभग 25 लाख रुपये की लागत से मार्गों को तत्काल सुधारने के आदेश दिए है बता दे कि शहर भर मे हर वर्ष लगभग 500 हनुमान स्वरुप विचरण करते है।
विगत दिनों मेयर अवनीत कौर और निगम अधिकारियों के साथ की थी बैठक
शहरी विधायक प्रमोद विज ने बीते सप्ताह मेयर अवनीत कौर और निगम अधिकारियों के साथ हनुमान स्वरुप के यात्रा के मार्ग को ठीक कराने के लिए एवं प्रशासनिक स्तर पर हनुमान स्वरुप के यात्रा में सहयोग के लिए बैठक करके अधिकारियों को आदेश दिया था।
धार्मिक कार्य में नहीं आने दी जाएगी किसी भी प्रकार की बाधा- प्रमोद विज
पानीपत शहर में हनुमान स्वरुप के नगर विचरण की प्रथा बहुत पुरानी एवं एतिहासिक है शहर की आस्था के प्रतीक हनुमान स्वरुपों के यात्रा के मार्ग में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी प्रशासन शीघ्र ही पुख्ता इंतजाम करेगा।