Order To Repair Drainage System : विधायक प्रमोद विज एवं उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने किया एसडी कॉलेज रोड का दौरा, जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश

0
188
Order To Repair Drainage System
Order To Repair Drainage System
Aaj Samaj (आज समाज),Order To Repair Drainage System, पानीपत : पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज एवं उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शनिवार को एसडी कॉलेज के पास हुए जल जमाव के दृष्टिगत मौका मुआयना कर अधिकारियों को दो टुक चेताते हुए जल्द से जल्द नाले के गाद की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए। विधायक प्रमोद विज ने संबंधित विभागों एवं एलएनटी के अधिकारियों को नाले में गाद जमा होने के चलते कड़ी फटकार लगाई और कहा कि इस प्रकार की लापरवाही कतई बरदाश्त नही की जाएगी।

समस्या का ठोस और स्थाई समाधान चाहिए

उन्होंने कहा कि मुझे शहर में जल निकासी संबंधी समस्या का ठोस और स्थाई समाधान चाहिए। इसके लिए जो जरूरी करने की आवश्यकता है उसे किया जाए। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने भी नगर निगम और एलएनटी के अधिकारियों को नाले में गाद जमा होने के कारण फटकारा। उन्होंने कहा जल्द से जल्द इसकी सफाई होनी चाहिए और जल निकासी दुरूस्त होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को नाले की सफाई को लेकर आवश्यक संसाधन मुहैया कराने और सहयोग करने के भी आदेश दिए। इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, नगर निगम के एक्सीएन एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।