Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम विभाग द्वारा बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी , कुछ स्थानों पर होगी भारी बरसात

0
107
हरियाणा में मौसम विभाग द्वारा बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी , कुछ स्थानों पर होगी भारी बरसात
हरियाणा में मौसम विभाग द्वारा बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी , कुछ स्थानों पर होगी भारी बरसात

Weather Update,चंडीगढ़: मंगलवार देर रात हरियाणा में मानसून एक बार फिर से एक्टिव नजर आया. सुबह होते ही पंचकूला, रेवाड़ी, नारनौल, पलवल, फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में बरसात शुरू हो गई. ज्यादातर शहरों में आसमान बादलों से ढका हुआ है. आज भी मौसम विभाग द्वारा बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

आज यहां होगी बरसात

विभाग द्वारा आज प्रदेश के रादौर, थानेसर, शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला और कालका में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार बताए गए हैं. इस दौरान यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के भी आसार बने हुए हैं. यहां आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा.

कुछ स्थानों पर होगी भारी बरसात

विशेषज्ञों के अनुसार, पंजाब के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण बंगाल की खाड़ी से मानसूनी सक्रियता बढ़ाने की संभावना बनी हुई है. इसके प्रभाव के चलते 9 अगस्त के बीच भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.