Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के 7 शहरों में शनिवार सुबह 9 बजे तक के लिए बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में मेघगर्जन/आकाशीय बिजली/अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। जबकि दोपहर तक कुछ अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को भी प्रदेश के कई शहरों में बूंदाबांदी और कुछ जगह बादल छाए रहे। मौसम में नमी की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि तापमान में गिरावट की वजह से कुछ हद तक लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। 40 डिग्री के पार चल रहे अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई हैं। एक दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा-एनसीआर में मानसून में सक्रियता देखने को मिलीं और सम्पूर्ण इलाके में मौसम में बदलाव देखने को मिला। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा-एनसीआर में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ था। मानसून ब्रेक की वजह से संपूर्ण इलाके में उमसभरी पसीने वाली गर्मी से आमजन को राहत नहीं मिल रही थी। पिछले एक सप्ताह से मानसून टर्फ रेखा राजस्थान पर बनीं हुईं थीं। एक दिन पहले मानसून टर्फ रेखा हरियाणा के उत्तरी हिस्सों पर पहुंच गई हैं। वर्तमान परिदृश्य में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से हरियाणा-एनसीआर में मौसम में बदलाव देखने को मिला है।
शुक्रवार को जींद, कैथल, रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी-दादरी में बिखराव वाली हल्की बारिश हुई। अब एक बार फिर से ताजा गर्ज चमक के बादलों का निर्माण हो रहा है जिसकी वजह से पहले पश्चिमी जिलों और धीरे-धीरे शेष हरियाणा-एनसीआर में हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है। इस मौसम प्रणाली का असर 14 जुलाई तक हरियाणा-एनसीआर पर देखने को मिलेगा।
पुलिस ने दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया Telangana Road Accident, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना…
निजी अस्पतालों में टीबी का इलाज करवा रहे मरीजों पर नजर रखी जाएगी Punjab News…
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग Punjab News Update (आज…
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…