Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, मानसून के आगमन से टूटे रिकॉर्ड

0
108
Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, मानसून के आगमन से टूटे रिकॉर्ड
Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, मानसून के आगमन से टूटे रिकॉर्ड

Delhi NCR Weather,नई दिल्ली : शुक्रवार को हुई बारिश ने दिल्ली में बहुत उत्पात मचाया. भारी बारिश के चलते अलग- अलग इलाकों से लोगों की जान जाने की सूचनाएं भी मिली हैं. इसके बाद, शनिवार दोपहर भी 15 से 20 मिनट की हल्की बारिश देखने को मिली. यहां लाल किला, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, फिरोज शाह रोड, गांधीनगर, कनॉट प्लेस, पटपड़गंज आदि स्थान पर बारिश हुई.

हालांकि, शुक्रवार को जो तापमान था. उसके मुकाबले शनिवार के तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज़ की गई. इसी बीच आज दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.

अगले 6 दिनों तक हर रोज होगी बारिश

विभाग की मानें तो अगले 6 दिन तक हर रोज राजधानी में बारिश हो सकती है. आज से लेकर मंगलवार तक के लिए राजधानी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उसके बाद, बुधवार से शुक्रवार तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बीते दिन के मुकाबले 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली. शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस था, तो वहीं शनिवार को इसमें उछाल देखने को मिला. शनिवार को 35.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

आज भी राजधानी में होगी बरसात

विभाग की मानें तो आज 30 जून को राजधानी में फिर से जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजधानी में मानसून दाखिल हो चुका है और अगले कुछ दिन हर रोज बारिश देखने को मिल सकती है.