Oral Health : मुंह से आती है दुर्गंध तो ये घरेलू उपाय करेंगे आपकी मदद

0
160
Oral Health

Oral Health: हम में से कई लोगों के मुंह से लगातार दुर्गंध आती रहती है, जिसके कारण कई बार तो शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है। यही दुर्गंध धीरे धीरे सड़न पैदा कर देता है, जिसके कारण मुंह से जुड़ी कई समस्यायों का शिकार व्यक्ति हो जाता है और इन्हीं बीमारी में से एक है पायरिया। पायरिया दरअसल एक मसूड़े की बीमारी है, इस बीमारी के होने से धीरे धीरे दांत भी कमजोर होने लग जाते हैं।

क्या होता है पायरिया

यदि आप अपने दांतों की ठीक तरह से साफ सफाई नहीं करते हैं, तो धीरे धीरे दांतों में बैक्टेरिया पनपने लग जाते हैं। जो दांतों को खोखला कर देते हैं और मसूड़े को जड़ से कमजोर बना देते हैं। इसी कारण से हड्डियां गलना शुरू हो जाती हैं। इस गंभीर स्थिति को पायरिया कहा जाता है।

कौन कौन से होते हैं पायरिया के स्टार्टिंग के लक्षण

दांतों के बीच गैप आ जाना
मसूड़े में सूजन का बने रहना
मुंह से अजीब तरह की दुर्गंध का आते रहना
दांतों और मसूड़ों में दर्द का बने रहना
मसूड़े में खून आना जो बंद न होना

इस तरह की बीमारियों को कैसे कर सकते हैं खत्म

दरअसल, पायरिया या माउथ से रिलेटेड बीमारियों को दूर करने में हल्दी ( Turmeric) बेहद असरदार और फायदेमंद साबित होती है। हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटी फंगल, एंटी बैक्टेरियल, विटामिन ए, कार्बोहाइड्रेट और कई तरह के एंटी सेप्टिक गुण पाए जाते हैं। ये पायरिया की समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

  • TAGS
  • No tags found for this post.