OPS Vidya Mandir में अंतर विद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता का किया आयोजन

0
210
लोक नृत्य प्रतियोगिता
लोक नृत्य प्रतियोगिता

Aaj Samaj (आज समाज), OPS Vidya Mandir , प्रवीण वालिया, करनाल,6 दिसम्बर:
आज ओ.पी.एस. विद्या मंदिर में सहोदया स्कूल परिसर की ओर से अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में डा.लता सबीखि (सेवानिवृत्त) प्रमुख वैज्ञानिक एवं मुख्य अधिकारी डेयरी टेक्नोलॉजी (राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान) एवं डॉ. योगिता शर्मा पी.जी.टी. संगीत ने शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। उसके उपरांत स्वागत गीत से कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों का स्वागत किया गया। इस अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रतिभागियों ने हरियाणा की संस्कृति के साथ-साथ राजस्थान व अन्य राज्यों की संस्कृति को अपने नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित किया।

पारंपरिक परिधान में सभी प्रतिभागी नृत्य प्रस्तुत करते हुए आंचलिक छटा को प्रदर्शित कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओ.पी.एस. विद्या मंदिर सेक्टर-13, द्वितीय स्थान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-7 एवं तृतीय स्थान पार्थ पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया । इस अवसर पर चेयर पर्सन श्रीमती सुषमा बंसल जी ने विजयी टीम को बधाई दी। मैनेजिंग डायरेक्टर अमन बंसल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए ताकि हमारी संस्कृति को बचा कर रखा जा सके और बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बना रहे। एकेडमिक डायरेक्टर मैडम पूर्ति बंसल ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के अंदर चहुंमुखी विकास करना है,

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्कूल में ऐसी गतिविधियां होती रहनी चाहिए ताकि छात्र अपनी प्रतिभा को निखार सके और अपनी पहचान बना सके।

उसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. जसजीत सूद ने कहा कि सहोदया स्कूल परिसर के द्वारा समय-समय पर इस तरह की गतिविधियां होती रहती हैं । जिनसे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा की भावना भी उजागर होती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. जसजीत सूद एवं डायरेक्टर मैडम पूर्ति बंसल जी द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट करके उनका आभार व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन के इस आयोजन की सराहना की। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 06 Dec 2023: सिंगल जातकों की आज नए और दिलचस्प लोगों से होगी मुलाकात, जाने अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook