Punjab Budget Session Live : पंजाब का बजट सत्र शुरू होते ही विपक्ष का वॉकआउट

0
116
Punjab Budget Session Live : पंजाब का बजट सत्र शुरू होते ही विपक्ष का वॉकआउट
Punjab Budget Session Live : पंजाब का बजट सत्र शुरू होते ही विपक्ष का वॉकआउट

नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को अभिभाषण के बीच में ही टोका, इसके बाद की नारेबाजी

Punjab Budget Session Live (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू हो चुका है। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से जैसे ही हुई तो नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल को अभिभाषण के बीच में ही टोक दिया। इसके बाद विपक्षी सदस्य सरकार द्वारा किसानों पर की गई कार्रवाई को लेकर नारेबाजी करने लगे और वेल के बीचोबीच पहुंच गए। इसके बाद स्थिति बिगड़ते देख मार्शलों को बुलाया गया। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण का बायकॉट किया।

कल कैबिनेट ने दी थी बजट अनुमानों को मंजूरी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने विधानसभा के आगामी बजट सत्र के दौरान वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों को पेश करने की मंजूरी दे दी है। यह निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिया गया। इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि 26 मार्च को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा सदन में बजट पेश करेंगे। मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023-24 के लिए कंपट्रोलर एंड आडिटर जनरल आफ इंडिया की रिपोर्ट को भी सदन में पेश करने की मंजूरी दे दी है।

निजी स्कूलों में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण

समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए, मंत्रिमंडल ने पंजाब राइट आॅफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कंपल्सरी एजुकेशन रूल्स- को हटाने के लिए पंजाब राइट आॅफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कंपल्सरी एजुकेशन रूल्स-2011 में संशोधन को भी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र निजी स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे। यह ऐतिहासिक पहल राज्य में शिक्षा क्रांति के नए युग की शुरूआत करेगी और अब निजी स्कूलों में भी गरीबों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के द्वार खुलेंगे, जबकि सरकारी स्कूलों में पहले से ही यह शिक्षा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली में विकास कार्यों में अब नहीं होगी लेट-लतीफी

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : फर्जी वीजा लगाकर विदेश भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश