Himachal News : प्रदेश आबकारी नीति पर विपक्ष का वॉकआउट

0
56
प्रदेश आबकारी नीति पर विपक्ष का वॉकआउट
प्रदेश आबकारी नीति पर विपक्ष का वॉकआउट

Himachal News (आज समाज), शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष ने सरकार को आबकारी नीति पर घेरा। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। सत्तापक्ष के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा विधायकों ने वाकआउट किया। इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने कार्यालय में मीडिया के प्रतिनिधियों बात करते हुए कहा कि प्रदेश माफियाओं के मकड़जाल में जकड़ता जा रहा है और सरकार कह रही है कि विपक्ष चिंतित क्यों हैं?

उन्होंने पूछा कि क्या सड़कों पर इंसाफ होगा? प्रदेश में नशे का इस तरह से कारोबार होगा? नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता है, हम उसके खिलाफ उठाए जा रहे हर कदम में सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं लेकिन न्याय कानून करेगा, भीड़ नहीं। सरकार इस तरह माफिया को खुला नहीं छोड़ सकती है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सचिवालय कर्मचारियों के खिलाफ सरकार अब कार्रवाई की धमकी देकर उन्हें खामोश करना चाहती है। जनरल हाउस मीटिंग के खिलाफ नोटिस निकालना, कार्रवाई की धमकी देने की घटना आज तक नहीं हुई। क्या कर्मचारी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगे भी नहीं रख सकते?

क्या वह अपने हक की आवाज नहीं उठा सकते हैं? सरकार किसी का लोकतांत्रिक हक नहीं छीन सकती है। सरकार इस तरह की तानाशाही से बाज आए और कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से विचार करे और उन्हें अमल में लाए। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने झूट बोलने की सारी सीमाएं लांघ दी है।