Opposition Unity: विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज,राहुल से मिले नीतीश

0
335
Opposition Unity
विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज,राहुल से मिले नीतीश, तेजस्वी

Opposition Unity: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई इस मुलाकात के बाद नीतीश और राहुल ने मीडिया से बातचीत की। नीतीश कुमार ने कहा, हमारी विपक्षी एकता पर बात हुई है और ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों को एक साथ लाने प्रयास है। उन्होंने बताया कि बातचीत सकारात्मक रही है।

नीतीश जी की पहल बहुत अच्छी : राहुल

राहुल ने कहा कि नीतीश जी की पहल बहुत अच्छी है और विपक्ष को एकजुट करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा, हम विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगे। देश पर आक्रमण के खिलाफ लड़ेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में खड़गे व तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद रहे।

तीन दिन के दिल्ली दौरे पर बिहार के मुख्यमंत्री

2024 आम चुनाव से पहले हो रही इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार यूपीए के संयोजक बनाए जा सकते हैं। बता दें कि नीतीश तीन दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने दिल्ली में ही मीसा भारती के घर पर लालू यादव से भी मुलाकात की थी। बुधवार को वह तेजस्वी यादव और राजश्री के घर भी पहुंचे। इन नेताओं की मुलाकात देश की राजनीति के लिए अहम मानी जा रही है।

कुछ विपक्षी पार्टियां नीतीश के प्रस्ताव के खिलाफ

नीतीश कुमार पहले से भी विपक्षी एकता के समर्थक रहे हैं। वे पहले भी कांग्रेस को साथ लेकर चलने की बात कहते रहे हैं। कुछ विपक्षी पार्टियां उनके इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं। आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि नीतीश यूपीए के कुनबे को बढ़ा सकते हैं।

अनशन के बाद दिल्ली पहुंचे पायलट, सियासी हलचल बढ़ी

जयपुर में एक दिन का अनशन करने के बाद सचिन पायलट मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंच गए। उनके इस दौरे को लेकर सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दिल्ली जाने के बाद पायलट की नेताओं से गुप्त मुलाकातों की भी चर्चाएं हैं। पायलट के अगले सियासी स्टैंड को लेकर भी अब तक पूरी तरह तस्वीर साफ नहीं है। बता दें कि पायलट ने मंगलवार को बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न होने के विरोध में अनशन किया था और इसके बाद कहा जा रहा है कि चुनावी साल में पायलट मुद्दे पर राजस्थान कांग्रेस में फिर खींचतान फिर तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें : Modi Surname Case में कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी पटना की अदालत में तलब

  • TAGS
  • No tags found for this post.