Opposition To Tower
संजीव कौशिक, रोहतक:
Opposition To Tower : मोबाइल कंपनी की ओर से शहर के सैनी स्कूल रोड स्थित चुन्नीपुरा मोहल्ला रिहाइशी क्षेत्र में राकेश के आवास की छत पर मोबाइल का टावर लगाए जाने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने कंपनी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने परिवार को शिष्टाचार के नाते टावर से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया।
Opposition To Tower : मोबाइल कंपनी की ओर से शहर के सैनी स्कूल रोड स्थित चुन्नीपुरा मोहल्ला रिहाइशी क्षेत्र में राकेश के आवास की छत पर मोबाइल का टावर लगाए जाने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने कंपनी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने परिवार को शिष्टाचार के नाते टावर से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया।
डीसी और एसडीएम को सौंपा था ज्ञापन
टावर के निर्माण को रोकने के लिए डीसी और एसडीएम को भी ज्ञापन दिया। पहले सभी कॉलोनीवासियों ने राकेश और उनके परिवार को मोबाइल टावर लगने के कारण भविष्य में होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया था, परंतु फिर भी रात्रि में टावर का काम पूरा किया गया। इस दौरान उपरोक्त टावर का विरोध करने वाले प्रमुख प्रतिनिधि प्रसिद्ध समाजसेविका रितु राज सैनी ने बताया कि अगर मोबाइल टावर उनकी कॉलोनियों में लगता है तो इससे कालोनी के लोगों को काफी खतरा सहन करना पड़ सकता है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि टावर के लगने के पश्चात जो तरंगे निकलेंगी, उसका प्रभाव हमारे जीवन और हमारे पशुओं व बच्चों के अलावा घर में रहने वाले बड़े बुजुर्गों के लिए काफी खतरनाक है।
कालोनी के लिए हो सकता है खतरा
इस टावर के निर्माण को न रोका गया तो भविष्य में कॉलोनी के लिए काफी खतरा उत्पन्न हो सकता है। फिर भी टावर मालिक राकेश ने जबरदस्ती नाजायज टावर लगाना बंद नहीं किया। इस पर मोहल्ला निवासियों ने सैनी स्कूल रोड पर लगभग दो घंटे जाम लगाकर धरना दिया। इससे दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई। इसकी अगुवाई कर रहे ऋतुराज सैनी ने कहा कि घनी आबादी के बीच में टावर की रेडिएशन से दिमाग की बीमारी, कैंसर सहित अनेक बीमारी हो सकती है।
बड़े आंदोलन की चेतावनी
मोहल्लावासियों ने बताया कि अगर संबंधित कंपनी ने चुन्नी पूरा मोहल्ले में टावर की कनेक्टिविटी को हुई और उसे नहीं हटाया गया तो इसके खिलाफ और बड़ा आंदोलन करने से भी नहीं चूकेंगे। इसमें मोहल्ले से सुदेश देवी, वेद मैडम, शकुंतला देवी, सोनू, आजाद, निर्मला, ईश्वर सिंह सैनी, धर्मपाल सैनी, सचिन सैनी, सतपाल सैनी, शिवांश सैनी, सत्यवान सैनी, संजय परमार, बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित थे
Opposition To Tower