प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
एक्साइज एंड टेक्सेशन इंप्लोए वेलफेयर एसोसिएशन सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में आ गई है । सोमवार को एसोसिएशन के राज्य कार्यकारिणी ने जगाधरी सिविल लाइन स्थित एक होटल में मीटिंग की । राज्य प्रधान कुलदीप शर्मा ने कहा कि हम सरकार की नई ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं । इसमें कर्मचारियों का जबरन तबादला किया जा रहा है और पदों को ब्लॉक किया जा रहा है । वे चाहते हैं कि सरकार इस पर रोक लगाए । यह पॉलिसी अधिकारियों ने बनाई है । इस मामले को लेकर अधिकारियों को मिलने का समय लिया, लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया ।

सरकार ने बदलाव नहीं किया तो आंदोलन होगा

इससे अब फैसला लिया है कि अगर इसमें सरकार ने बदलाव नहीं किया तो आंदोलन होगा । जल्द ही एसोसिएशन हर जिले में जाएगी । वहां पर संघर्ष समिति बनाई जाएगी । उन्होंने कहा कि कर निरीक्षकों के 222 पद प्रदेश में खाली हैं । 35 पदों पर सहायकों को कर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी जानी है, लेकिन सरकार नहीं दे रही । उनकी मांग है कि इन्हें पदोन्नति देकर जहां पर पद खाली हैं वहां पर तैनात किया जाए । ताकि कर निरीक्षकों के खाली पड़े पद कुछ हद तक भरे जा सकें । वहीं फील्ड में सहायकों के 92 पद खाली हैं । बहुत से लिपिक पदोन्नति की शर्तें पूरी कर चुके हैं । सरकार को चाहिए कि उन्हें जल्द से जल्द पदोन्नति दी जाए । वहीं कुछ दिव्यांग कर्मचारियों को उनके कोटे के अनुसार पदोन्नति नहीं दी गई । उन्हें भी जल्द से जल्द पदोन्नति दी जाए । उनकी एक मांग है कि विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर, जेपी को कौशल रोजगार निगम में न शामिल किया जाए । मौके पर जिला प्रधान रणधीर श्योकंद, महासचिव हवा सिंह समेत अन्य मौजूद रहे । इस दौरान रणधीर श्योकंद को एसोसिएशन का जिला प्रधान मनाया गया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन