Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल ने पानीपत जिले के सभी रोडवेज बसों को करनाल रैली में भेजने का विरोध किया और बताया कि पानीपत रोडवेज विभाग द्वारा पानीपत के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली सभी बसों को हटाकर करनाल रैली में भेजा गया, जिससे पानीपत कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आने वाले छात्र छात्राएं सुबह से बसों का इंतजार करते रहे। इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि पानीपत के करीब सैकड़ो गांवों से छात्र पानीपत के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने के लिए आते है। आमजनमानस के साथ साथ बसे ना चलने से सबसे ज्यादा परेशानी राजकीय महिला कॉलेज मतलौड़ा की छात्राओं को हुई है। रोडवेज की बसों को रैली में ले जाना सरकार का एकदम गलत फैसला है।