SAD’s Protest चंडीगढ़ में सुखबीर सिंह बादल सहित कई नेता हिरासत में लिए
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

SAD’s Protest गत दिवस केंद्र सरकार की ओर से पंजाब में BSF के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने का पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा है। सत्तासीन पार्टी कांग्रेस के कई नेता जहां केंद्र सरकार को इस फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील कर चुके हैं। वहीं इस फैसले को रद करने की मांग को लेकर गुरुवार को शिरोमणी अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने सुखबीर सिंह बादल, विक्रमजीत सिंह मजीठिया व अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया।

केंद्र सरकार ले रही गलत फैसले : सुखबीर

सुखबीर बादल ने कहा कि इससे पहले केंद्र सरकार ने इन कृषि कानून बनाकर राज्यों के अधिकार पर कब्जा करने की कोशिश की, अब BSF की सीमा 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर करने से एक और कदम संघवाद के खिलाफ उठाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्यों को इतना मजबूर न किया जाए। सुखबीर बादल ने कहा कि केंद्र को हर राज्यों की जरूरत के बारे नहीं पता। राज्य मजबूत होंगे तो ही देश मजबूत होगा।