नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया और एक बार फिर से पराली पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण ज्यादा हो गया है। हर तरफ धुंआ ही धुंआ है। पर लोग पूछ रहे है कि पराली इसका कारण कैसे है। मैं दो तस्वीर दिखता हूं। 30 सितंबर की तस्वीर में नीला आसमान था। आज आसमान काला है। जो पराली को नही मानते है वो बताएं कि एक महीने में क्या बदल गया। दिल्ली की सेहत को लेकर मैं चिंतित हूं। सीएम केजरीवाल ने इस प्रदूषण के लिए कहा कि प्रदूषण को दूर करने के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष को उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को गाली दे रहे हैं वो ठीक नहीं है। एक नेता उपवास पर बैठे हैं, दिल्ली कि जनता का उपहास कर रहे हैं। उनसे निवेदन है कि वो दिल्ली के लोगों को गाली न दें। एक बार फिर से कहा कि हम दिल्ली में सोमवार से आॅड-इवन लागू करने जा रहे हैं। बदलाव आने में थोड़ा समय लगेगा। कोई भी बदलाव तुरंत नही आता है। उन्होंने कहा कि लोग प्रदूषण को लेकर जागरुक हो रहे हैं। मगर दुख है कि भाजपा के नेता लोगो को पटाखे जलाने के लिए उकसा रहे है। दिल्ली का मजाक नही उड़ाइये। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा और पंजाब हमें स्पेसिफिक टाइम बताइए कि कब तक पराली जलवाना बंद करायेंगे। सरकार बताए। आॅड इवन के दौरान कुछ आफिस 10.30 बजे से खुलेंगे। 5 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। पहला प्रयोग है इसलिए निजी आफिस को शामिल नहीं किया गया है।
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…