नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से हाउडी मोदी प्रोग्राम की वजह से पीएम मोदी की विदेश नीति पर सवालिया निशान लगाया है। कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में प्रचार कर दूसरे देशों के चुनावों में दखल नहीं देने के भारतीय विदेश नीति के स्थापित सिद्धांत का उल्लंघन किया है। आनंद शर्मा ने यह दावा भी किया कि यह भारत के दीर्घकालिक कूटनीतिक हितों के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ह्यआपको (मोदी) याद दिलाना चाहता हूं कि आप अमेरिकी चुनाव में स्टार प्रचारक की तरह नहीं, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर अमेरिका गए हैं। प्रधानमंत्री जी, आपने दूसरे देशों के आंतरिक चुनावों में दखल न देने के भारतीय विदेश नीति के स्थापित सिद्धांत का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक कूटनीति हितों के लिए बहुत बड़ा झटका है।’ कांग्रेस की ओर से कहा गया कि अमेरिका की दोनो पार्टिंयों से भारत का रिश्ता हमेशा से एक जैसा रहा है। अमेरिका की रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों पार्टिंयों के साथ भारत ने समभाव रखा है। आपका खुलकर ट्रंप के लिए प्रचार करना भारत और अमेरिका जैसे संप्रभु और लोकतांत्रिक देशों में दरार पैदा करने वाला है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में ट्रंप को 2020 में पुन: निर्वाचित करने के लिए रविवार को लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’। इस कार्यक्रम पर तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने भी कटाक्ष किया। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत में बेरोजगारी, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, नौकरियां खत्म होने एवं विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा सब अच्छा है। बता दें कि कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और डा. मनमोहन सिंह ने तिहाड़ जाकर पी. चिदंबरम से मुलाकात की। चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर की कि ‘मैं आज सम्मान की अनुभूति कर रहा हूं कि सोनिया गांधी जी और डॉ. मनमोहन सिंह जी मुझसे मिलने आए। जब तक कांग्रेस पार्टी मजबूत और साहसी है, मैं भी मजबूत और साहसी रहूंगा। चिदंबरम ने कहा कि बेरोजगारी, कम वेतन, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, मौजूदा नौकरियों के खत्म होने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा भारत में सब अच्छा है।’