Opposition meets President Kovind on Jamia case led by Sonia Gandhi, Sonia Gandhi said – situation very serious: सोनिया गांधी की अगवाई में जामिया मामले पर राष्ट्रपति कोविंद से मिला विपक्ष, सोनिया गांधी ने कहा- हालात बहुत गंभीर

0
319

नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में देश के कई हिस्सों में आगजनी और उग्र प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सरकार इसे रोक नहीं पा रही है। इस संदर्भ में विपक्ष ने एकजुट होकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेताओं ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस कार्रवाई समेत देशभर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। विपक्ष ने जामिया के छात्रों पर रविवार को हुई पुलिसिया कार्रवाई के मामले में न्यायिक जांच की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि यह सरकार लोगों की आवाज दबा रही है। ऐसे कानून ला रही है जो उन्हें स्वीकार्य नहीं है। विपक्षी शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रही सोनिया ने संवाददाताओं से कहा कि हालात काफी गंभीर है। विभिन्न विपक्षी नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने जिस ढंग से कार्रवाई की, उससे वे काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जामिया मिल्लिया इस्लामिया में महिला हॉस्टल में भी घुस गई और छात्रों की निर्ममता से पिटाई की। बता दें कि दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस कार्रवाई के बाद अन्य जगहों पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर विपक्षी दल राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा था।