हुड्डा के अलावा अशोक अरोड़ा और चंद्रमोहन बिश्नोई विपक्ष के नेता की दौड़ में
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने नेता विपक्ष चुने जाने में हो रही देरी का कारण महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को बताया है। हुड्डा का कहना है कि इस समय महाराष्ट्र चुनाव में सभी नेता व्यस्त है। इसलिए पार्टी अभी तक नेता विपक्ष का चयन नहीं कर पाई है। महाराष्ट्र में चुनाव संपन्न होते ही नेता विपक्ष के नाम का एलान कर दिया जाएगा। हुड्डा शनिवार देर सांय रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। हुड्डा से जब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने प्रस्ताव पास करके दे रखा है। जो भी फैसला होगा, पार्टी हाईकमान करेगा।
जब हुड्डा से बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा सत्र चलने को लेकर सवाल किया गया तो हुड्डा ने कहा कि विपक्ष में हम हैं। 37 विधायकों का मजबूत विपक्ष है। अभी तो विधानसभा सत्र बिना प्रश्नकाल के हो रहा है। बता दें कि कांग्रेस की हार के बाद भूपेंद्र हुड्डा को नेता विपक्ष बनाने का विरोध किया जा रहा है। सांसद कुमारी सैलजा के ग्रुप से पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई को यह पद देने की मांग की जा रही है। इसके अलावा हुड्डा ग्रुप से भी विधायक अशोक अरोड़ा का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद हलकों में मीटिंग कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे। हम चुनाव हारे हैं, लड़ाई नहीं, आगे मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। हार के कारणों को लेकर करण दलाल के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है। भाजपा सरकार ने 2 काम किए हैं। एक खाद नहीं मिलता, दूसरा एमएसपी नहीं देते।
यह भी पढ़ें : कब्जा मुक्त होगी गोचरांद भूमि: श्याम सिंह राणा
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…