Opposition is playing with figures in the name of GDP:  जीडीपी के नाम पर आंकड़ों से खेल रहा विपक्ष

0
269

सोनीपत, एजेंसी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस जीडीपी के नाम पर आंकड़ों के साथ खेल रही है। आंकड़ों को हमेशा ऊपर नीचे बोलकर वह आम जनता को बहकाने का काम करते हैं। हमारा विकास का मापदंड है कि समाज के अंदर अच्छी व्यवस्थाएं खड़ी हों, लोगों की आर्थिक व्यवस्था अच्छी हो और लोग अपने पैरों पर खड़े हों। मुख्यमंत्री खट्टर शनिवार को सोनपीत में श्रवण वाणी नि:शक्तजन कल्याण केंद्र में कन्या छात्रावास के उद्घाटन के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो यह भी आंकड़े निकाल कर दे दिए थे कि हरियाणा में बेरोजगारी की दर दो प्रतिशत से 28 प्रतिशत हो गई है। आज सभी चीजें बेहतर ढंग से आगे बढ़ रही हैं और लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है व महंगाई काबू में है। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में अगर 2006 से 2009 की महंगाई दर की बात करें तो आंकड़े 22 प्रतिशत हो गए थे और आज अगर पिछले तीन साल 2016 से 2019 के आंकड़े उठाएं तो महंगाई दर 12 प्रतिशत है। ऐसे में जब महंगाई कम होती है तो यह स्वाभाविक है कि जीडीपी पर इसका असर पड़ता है।