Opposition delegation will meet President, Shiv Sena will not be with: विपक्ष का प्रतिनिधमंडल राष्ट्रपति से करेगा मुलाकात, शिवसेना नहीं होगी साथ

0
217

मुंबई। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विपक्षी पार्टियां एक जुट होकर राष्ट्रपति से मिलने जाएंगी। विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएगा लेकिन इस प्रतिनिधिमंडल में शिवसेना ने शामिल होने से इनकार कर दिया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने स्पष्ट कहा कि शिवसेना इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं है। हालांकि कई राज्य इस कानून को लागू करने से साफ इनकार कर चुके हैं लेकिन महाराष्ट्र में यह कानून लागू किया जाएगा कि नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून को लागू करने का फैसला हमारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट मीटिंग में करेंगे। बता दें कि शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया था, मगर राज्यसभा में वोटिंग से वॉकआउट कर लिया था। गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। जामिया में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी देखने को मिली, जिसमें करीब 60 से अधिक लोग घायल हो गए और बाद में पुलिस ने 50 छात्रों को हिरासत में भी ले लिया। इसके बाद जामिया के छात्रों ने रविवार की देर रात दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और सभी छात्रों की रिहाई के बाद प्रदर्शन खत्म किया। हालांकि, आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है।