Opposition causing riots by spreading confusion- Home Minister Amit Shah: विपक्ष भ्रम फैला कर विपक्ष दंगे करवा रहा- गृहमंत्री अमित शाह

0
221

नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष पर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों में भ्रम फैला रहा। कांग्रेस ने उत्पीड़ितों को नागरिकता देने का वादा किया था, हमने उसे पूरा किया। विपक्ष सीएए पर भ्रम फैलाकर दंगे करवा रहा है। शाह ने कहा कि ये लोग सीएए का विरोध करते हुए कह रहे हैं कि इससे अल्पसंख्यकों की नागरिक अधिकार चले जाएंगे। अमित शाह ने कहा, ‘अरे इतना झूठ क्यों बोलते हो?’ अमित शाह ने ओडिशा के भुवनेश्वर में कहा कि मैं आज फिर से यहां कहना चाहता हूं कि सीएए से देश के एक भी मुसलमान, एक भी अल्पसंख्यक का नागरिकता नहीं जाने वाली है। सीएए नागरिकता लेने का कानून है ही नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है। कांग्रेस, ममता दीदी, सपा, बसपा ये सारे लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं। यह सभी कह रहे हैं कि नागरिकता कानून से अल्पसंख्यकों के अधिकार चले जाएंगे। मैं आज फिर से यहां कहना चाहता हूं कि सीएए से देश के एक भी मुसलमान, एक भी अल्पसंख्यक का नागरिकता अधिकार नहीं जाने वाला है।ओडिशा में सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि सभी ओडिशावासियों को बताना चाहता हूं कि मैं 5 साल तक पार्टी अध्यक्ष रहा हूं, अनेक बार ओडिशा आया हूं ओडिशा मुझे गुजरात से अलग नहीं लगा, मुझे अपना दूसरा घर लगा। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको मोदीजी के प्रतिनिधि के नाते विश्वास दिलाने आया हूं कि पूर्व का पिछड़ा क्षेत्र और विशेषकर ये उत्कल राज्य सबसे अच्छा राज्य बने, इस दिशा में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मोदीजी अपने दूसरे कार्यकाल में एक बहुत बड़ी योजना लाए हैं। 2024 तक देश के हर घर में नल से स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना है। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा अगर किसी राज्य हो हाने वाला है तो वो ओड़िशा है।’