Aaj Samaj (आज समाज), Opposition Alliance MPs Manipur Visit, इंफाल: मणिपुर में तीन मई से जारी हिंसा अभी पूरी तरह थमी नहीं है और मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा है। विपक्ष जहां राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध कर रहा है वहीं मणिपुर के लोग भी राज्य में कई जगह प्रदर्शन कर सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज इंफाल पहुंचा। ये लोग रविवार तक प्रदेश में रहेंगे और इस दौरान हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद विपक्षी गठबंधन के सांसद राज्य में तीन माह से जारी हिंसा और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे।
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस बीच आज चुराचांदपुर के राहत शिविर में लोगों से मुलाकात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया। एक महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी तो राज्यपाल ने उन्हें सांत्वना दी। राज्यपाल ने कहा कि सरकार उन लोगों को मुआवजा देगी, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है और जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने इंफाल पहुंचने के बाद कहा, हम कोई भी फैसला लेने से पहले एक सर्वेक्षण करवाना चाहते हैं और आपस में चर्चा करना चाहते हैं। वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हम चाहते हैं कि जनता की मांग सुनी जाए और हम लोगों की मांग का प्रतिनिधित्व करने आए हैं। राजद सांसद मनोज झा ने कहा, अभी हमारा एकमात्र प्रयास मणिपुर के लोगों की बात सुनना है। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। हम कई राहत शिविरों का दौरा करेंगे और राज्य के लोगों से बात करेंगे।
सीबीआई ने महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में दर्ज की एफआईआर
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सीबीआई ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने 27 जुलाई को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बात सुप्रीम कोर्ट को बताई थी। साथ ही हलफनामा दायर कर मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने की अपील भी की थी। उधर, मणिपुर की राजधानी इंफाल में मैतेई समुदाय की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि कुकी समुदाय के लिए प्रशासन अलग से कोई नियम ना बनाए।
यह भी पढ़ें :
- Maharashtra के बुलढाणा में दो बसों में भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत
- Nadda New Team Rejigs: लोकसभा व विधानसभा चुनावोें के लिए बीजेपी ने कसी कमर, नड्डा ने बनाई नई टीम
- NEP 2020 Third Anniversary: शिक्षा से बदलेगी देश की तकदीर, शिक्षा में तकदीर बदलने की ताकत
Connect With Us: Twitter Facebook