एजेंसी,नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव होने हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने अपने खिलाफ ईडी की कार्रवाई को चुनावों से प्रेरित बताया था। उन्होंने स्वयं कहा था कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे और ईडी के सामने प्रस्तुत होंगे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शरद पवार के प्रति अपना समर्थन दिखाया। राहुल गांधी ने कहा कि शरद पवार के प्रति प्रतिशोध के तहत कारवाई करने वाली सरकार उन्हें निशाना बना रही है। उन्होंने यह दावा भी किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पवार के खिलाफ हो रही कार्रवाई से अवसरवाद की बू आती है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”शरद पवार जी प्रतिशोध वाली सरकार के निशाने पर आए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई महाराष्ट्र में चुनाव से एक महीने पहले की जा रही है। इससे अवसरवाद की बू आती है। गौरतलब है कि पवार शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होंगे। उन्होंने गुरुवार को अपनी पार्टी के कार्यकतार्ओं से अपील की है कि वे ईडी के आॅफिस के पास ना आएं। शरद पवार ने बुधवार को कहा था कि वह महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के संबंध में अपने खिलाफ दर्ज धनशोधन के मामले में ईडी के सामने पेश होंगे।