108MP कैमरा के साथ Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

0
367
Oppo Reno 8T 5G

आज समाज डिजिटल, Oppo Reno 8T 5G : चीन के स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 8 का विस्तार करते हुए आज अपने नए फोन Oppo Reno 8T 5G को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही Oppo ने  Enco Air 3 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। इसमें 108MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा नए डिवाइस में पावरफुल बैटरी सहित Snapdragon 695 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। भारत में यह फोन वीवो, शाओमी और सैमसंग जैसे ब्रांड के फोन्स को कड़ी टक्कर देगा।

आइए जानते हैं भारत में लॉन्च हुए Oppo Reno 8T 5G की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Oppo Reno 8T 5G मे कंपनी ने 6.7 इंच का ओएलईडी कर्व्ड डिस्प्ले दी है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 950 निट्स सपोर्ट करती है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

108MP का दमदार कैमरा

यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108MP का मेन लेंस, 2MP का माइक्रो व डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

वहीं 4800mAh की जंबो बैटरी दी है, जिसे 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा 5G डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

Oppo Reno 8T 5G Price

कंपनी ने OPPO Reno 8T 5G की कीमत 29,999 रुपये रखी है। इस कीमत में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसकी सेल 10 फरवरी से शुरू होगी और इसे सनराइज गोल्ड व मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। फोन को फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया है।

ये भी पढ़ें : इंटरनेट पर इन चीजों को मत करें सर्च, हो सकती है 7 साल से ज्यादा की कैद और लाखों का जुर्माना

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च, पॉवरफुट बैटरी, 200MP का दमदार कैमरा और भी है बहुत कुछ

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये 5 एंड्राएड ऐप्स, अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली

ये भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आई 3 नए वेरिएंट के लैपटॉप, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook