सबके होश उड़ाने Oppo Reno 10 Series जल्द आएगी मार्केट में, इंटरनेट पर लीक हुई स्पेसिफिकेशंस

0
553
Oppo Reno 10 Series

आज समाज डिजिटल, (Oppo Reno 10 Series) : OPPO Reno 9 series चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि भारत में इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। Reno 9 Series भारत में लॉन्च होगी या नही, यह तो अभी पता नहीं लेकिन इस सीरीज़ की नेक्स्ट जेनरेशन ‘Reno 10 series’ का लीक वायरल हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक OPPO Reno 10 और OPPO Reno 10 Pro+ दोनों स्मार्टफोंस की स्पे​सिफिकेशन्स शेयर कर दी गई है जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Reno 9 सीरीज को फरवरी में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन यह सीरीज लॉन्च नहीं हो सकी। वहीं OPPO Reno 10 series से जुड़ा यह लीक डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से सामने आया है। इस वेबसाइट ने OPPO Reno 10 और OPPO Reno 10 Pro+ की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठा दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि साल की दूसरी तिमाही में ओपो की यह नई स्मार्टफोन सीरीज़ टेक मार्केट में एंट्री ले सकती है।

Oppo Reno 10 Series Specifications

एक रिपोर्ट में रेनो की अपकमिंग सीरीज के डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स शेयर की गई है। इस सीरीज में आने वाले Reno 10 में 6.7 इंच का FHD+ (फुल एचडी प्लस) डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन के बैक में 2x पोट्रेट लेंस और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

वहीं, Oppo Reno 10 Pro+ में OLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। फोन में 1.5K रेजलूशन (1220 x 2712 पिक्सल) वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 50MP का Sony IMX890 मेन कैमरा सेंसर और एक पेरीस्कोप लेंस दिया जा सकता है। इसमें 4,600mAh की डुअल सेल बैटरी मिल सकती है।

OPPO Reno 9 series

वहीं इस फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करेगा। अपकमिंग Reno 10 सीरीज के प्रोसेसर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी लीक नहीं हुई है। यह सीरीज Qualcomm या MediaTek के मिड रेंज प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। 

कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया Reno 8T स्मार्टफोन 

बता दें कि कंपनी ने इस महीने भारतीय बाजार में Reno 8T स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे 1TB तक एक्सपेंड कर सकेंगे। फोन में 4,800mAh की बैटरी और 67W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेग। (Oppo Reno 10 Pro Plus)

सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 2MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : 8GB RAM, 50MP कैमरा के अलावा धांसू फीचर्स वाला Nokia X30 5G की सेल 20 जनवरी से होगी शुरू, प्री-बुकिंग शुरू

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook