आज समाज डिजिटल, Oppo New App for Call Recording : कुछ देशों में किसी की अनुमति के बिना उसकी कॉल रिकॉर्डिंग करना गैर कानूनी होता है। पिछले कुछ समय में आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी की कॉल रिकॉडिंग करते हैं तो सामने वाले को इसकी सूचना मिल जाती है। दरअसल, Google की नई पॉलिसी के आने के बाद फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो गई है।

हालांकि सैमसंग के फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है तो सैमसंग फोन के यूजर्स को कोई परेशान नहीं है, लेकिन अन्य कंपनियों के फोन के यूजर्स को दिक्कत हो रही थी। क्योंकि Google ने थर्ड पार्टी ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग को बंद कर दिया है। लेकिन अब स्मार्टफोन ब्रांड OPPO ने इसका विकल्प निकाला है। 

Oppo ने ODialer App नाम से एक एप लॉन्च हुआ है जो कि OnePlus, Realme और Oppo के फोन में काम कर रहा है यानी इस फोन के यूजर्स ODialer App एप के जरिए किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। ये ऐप से Google Phone ऐप को रिप्लेस किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि आपके फोन में एंड्रॉयड 12 होना चाहिए। 

ODialer App के फीचर्स

ODialer ऐप में स्पीड डायलर भी है और इसके अलावा इसमें डार्क मोड भी है। इस ऐप से रिसेंट कॉल्स, कॉल रिकॉर्डिंग और दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. कॉल रिकॉर्डिंग को मैन्युअली या ऑटोमैटिकली सेट किया जा सकता है। 

यह एप भले ही लॉन्च हो गया है लेकिन प्राइवेसी को लेकर बवाल हो सकता है, क्योंकि किसी की अनुमति के बिना उसकी कॉल रिकॉर्डिंग गैरकानूनी है। ट्रूकॉलर में भी कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो गई है। गूगल की नई पॉलिसी के तहत मई 2022 से फोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद कई गई है।

3.9 स्टार की मिली रेटिंग

ODialer को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया गया है।  इसको 3.9 स्टार रेटिंग मिली है. इसको लेकर सबसे टेलीकॉम टॉक ने रिपोर्ट किया है। अभी तक इसे 5200 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

यदि आप ऐसा ऐप खोज रहे थे जिससे आप कॉल रिकॉर्डिंग भी कर लें और किसी तो पता भी ना चले तो ये एक अच्छा अल्टरनेटिव ऐप हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

ये भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किए 899 रुपये और 349 रुपये वाले 2 रिचार्ज प्लान्स, जानिए इनकी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : Realme 10 4G की पहली सेल आज से, कैसे ले सकते हैं फोन, क्या है इसकी खासियतें

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook