OPPO launches new OPPO care campaign: ओप्पो ने नया ओप्पो केयर अभियान पेश किया

0
520

चंडीगढ़ : ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाने के अपने प्रयास में अग्रणी ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, ओप्पो ने नया ग्राहक अभियान, ओप्पो केयर प्रारंभ किया है। इस अभियान द्वारा ओप्पो अपने ग्राहक केंद्रित दृश्टिकोण को मजबूत करते हुए रेनो एवं ए 2020 सीरीज़ के चुनिंदा उत्पादों पर आकर्षक फायदे प्रस्तुत कर रहा है।ओप्पो केयर के तहत, ओप्पो कीमतों में कमी कर ओप्पो रेनो 2एफ, रेनो 2जैड, ए9 2020 और ए5 2020 स्मार्टफोंस के लिए आकर्शक ‘ट्रिपल जीरो स्कीम’ प्रस्तुत कर रहा है। ए9 2020 8 जीबी वैरिएंट एवं ए5 2020 3 जीबी वैरिएंट अब क्रमष: 18,490 रु. और 11,990 रु. में मिलेंगे, जबकि रेनो 2जैड एवं रेनो 2एफ वैरिएंट क्रमश: 25,990 रु. और 23,990 रु. में मिलेंगे। ट्रिपल जीरो स्कीम में उपभोक्ताओं को ये स्मार्टफोन खरीदने पर जीरो प्रोसेसिंग षुल्क, जीरो डाउन पेमेंट और जीरो ब्याज दर का फायदा मिलेगा। ओप्पो केयर अभियान के तहत दोनों ऑफर 1 दिसंबर, 2019 से 6 जनवरी, 2020 तक ऑनलाईन एवं ऑफलाईन चैनलों पर उपलब्ध होंगे।