(Oppo Find X8) ओप्पो मार्किट में काफी बेहतरीन प्रोडक्ट लॉन्च करती आ रही है जो काफी लोकप्रिय भी हो रहे है। कंपनी अच्छे कैमरा के साथ बेहतरीन डिस्प्ले और डिज़ाइन वाला फ़ोन लॉन्च करती है ऐसे ही कंपनी ने इस बार फिर Oppo Find X8 को पेश करेगी। यह सीरीज को चीन के एक इवेंट में 10 अप्रैल को पेश किया जा सकता है। इसमें प्रीमियम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा है। Find X8 को ओप्पो प्रीमियम लेवल के फ़ोन में पेश करने की तैयारी में है फ़ोन को प्री-ऑर्डर करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप सभी फीचर्स देख सकते है। आइये जाने इस फ़ोन के बारे में कुछ खास बातें…

Find X8 Ultra

इस फ़ोन में आपको 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज और RAM विकल्प मिलते है। टॉप-एंड 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है। यह फ़ोन 3 कलर ऑप्शन में उपलब है जो मॉर्निंग लाइट, मूनलाइट व्हाइट और स्टारी ब्लैकहै

Find X8 Ultra डिस्प्ले

फ़ोन में काफी बेहतरीन डिस्प्ले दी गई है जो 6.82-इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन होगी इसमें काफी जबरदस्त रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का क्वाड-कैमरा सिस्टम होगा जिसमें बेहतर ज़ूम फीचर के लिए दो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होंगे। फोन में 6,000mAh की बैटरी होगी, जिसमें 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का बैकअप होगा

Find X8S और Find X8S+

Find X8S और Find X8S+ चार स्टोरेज ऑप्शन में आएंगे, 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज से लेकर टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB RAM के साथ 1TB स्टोरेज। Find X8S मूनलाइट व्हाइट, हाइसिंथ पर्पल और स्टारी ब्लैक में आएगा, जबकि Find X8S+ में आइलैंड ब्लू और चेरी ब्लॉसम पिंक जैसे अन्य रंग होंगे। डाइमेंशन 9400 प्लस प्रोसेसर होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स