12GB RAM, 5000mAh बैटरी, Dimesnity 9200 SoC के साथ लॉन्च होगा Oppo Find X6, कितनी होगी कीमत

0
338
Oppo Find X6 Specifications

आज समाज डिजिटल, Oppo Find X6 Specifications : Oppo Find X6 सीरीज के लॉन्च में अब बहुत कम समय रह गया है। इस लाइअप में OPPO Find X6 और Find X6 Pro डिवाइस को जोड़ा जा सकता है। स सीरीज से जुड़े एक मॉडल को कथित तौर पर सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर देखा गया है। फोन में डाइमेंसिटी चिपसेट होने की बात की गई है।

साथ ही इसके मॉडल नम्बर का खुलासा भी लिस्टिंग में किया गया है। OPPO Find X6 फ्लैगशिप सीरीज के तहत OPPO Find X6 और Find X6 Pro डिवाइस को जोड़ा जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इतना ही नहीं OPPO Find X6 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार

रिपोर्ट के अनुसार, OPPO Find X6 गीकबेंच वेबसाइट पर OPPO PGFM10 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो अपकमिंग मोबाइल फोन को वेबसाइट पर सिंगल-कोर में 1806 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 4705 प्वाइंट मिले हैं। इसके अलावा, लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फाइंड एक्स 6 डिवाइस MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट से लैस होगा।

ये भी पढ़ें : Motorola Razr 2023 आया सामने, यूनिक डबल-टोन बैक पैनल के साथ खींचेगा सबका ध्यान

इसकी क्लॉक स्पीड 3.05Ghz होगी। यह डिवाइस Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। सीमलेंस फंक्शनिंग के लिए इसमें 12GB RAM दी जाएगी। (Oppo Upcoming SmartPhone)

कैमरा और बैटरी क्षमता

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो OPPO Find X6 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का मेन, 50MP का Samsung JN1 सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता सकता है। इसके साथ ही हैंडसेट में 4800mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Oppo के अपकमिंग मोबाइल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलेंगे।

मार्च के अंत में हो सकता है लॉन्च

स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अभी तक Find X6 की कीमत या लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन लीक्स के मुताबिक यह डिवाइस मार्च के अंत में ग्लोबल बाजार में दस्तक दे सकता है और इसकी कीमत 60 से 70 हजार के बीच होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook