Oppo A16e सस्ते में लॉन्च हुआ ओप्पो का ये स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A16e को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरिएंट- 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज में आता है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है – मिडनाइट ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में पेश किया गया है। आइये जानते है फ़ोन के कुछ खास फीचर्स एंड प्राइस के बारे में।
Oppo A16e Specifications
Oppo A16e में 6.52-इंच HD+ IPS LCD पैनल 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ओप्पो ने इस फोन को 4GB तक LPDDR4x रैम और 64GB तक बिल्ट-इन eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन MediaTek Helio P22 चिपसेट के साथ आता है।
Camera Features of Oppo A16e
फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल एआई कैमरा दे रही है। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी इस फोन में बिना फिंगरप्रिंट सेंसर के 4230mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी माइक्रो यूएसबी चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस की बात करें तो फोन में Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, माइक्रो एसडी कार्ड और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ सभी स्टैंडर्ड विकल्प दिए गए हैं।
Oppo A16e स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में कई सारे फीचर मिलते हैं। इस फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई और वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।
Expected Price of OPPO A16e
Oppo A16e स्मार्टफोन को 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB + 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी कीमत क्रमश: 9,990 रुपये और 11,990 रुपये हो सकती है।
Also Read : April Fool Day Messages for Lover
Connect With Us : Twitter Facebook