Hansi में चलाया आप्रेशन आक्रमण

0
152
Hansi में चलाया आप्रेशन आक्रमण
Hansi में चलाया आप्रेशन आक्रमण

Hansi News : मनमोहन शर्मा। हांसी। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) मकसूद अहमद भा.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार व अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए पुलिस (Police) जिला हांसी (Hansi) में आपरेशन आक्रमण चलाया गया।

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार 20 जुलाई को सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु आपरेशन आक्रमण-12 चलाया गया है। इसके तहत पुलिस अधीक्षक हांसी मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 13 आरोपियों को धर दबोच अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है।

आपरेशन आक्रमण-12 के तहत चले विशेष अभियान में जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 25 टीमों का गठन किया गया जिसमें 187 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की है।

हांसी पुलिस ने आपरेशन आक्रमण-12 के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 12 मामले दर्ज करते हुए उनमें 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 231 बोतल अवैध देसी शराब, 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। आप्रेशन-12 के तहत सरेआम सट्टा खाईवाल करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 1920/- रुपए बरामद कर उनके खिलाफ अभियोग अंकित किया गया।

आपरेशन आक्रमण-12 के तहत पुलिस जिला हांसी ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत लेन चेंज ड्राईव, रेड नीली बत्ती, प्रेशर हॉर्न व रांग साईड के 46 वाहनों के चालान किए। सभी मामले में आरोपियों के खिलाफ शराब अधिनियम, NDPS एवं IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई।

हांसी पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक हांसी मकसूद अहमद भा.पु.से. ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला हांसी में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी अपराध व अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए चलाए जाएंगे। Hansi News

यह भी पढ़ें : Hansi News : सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियार संग पोस्ट करने वाला गिरफ्तार