Operation Smile : बच्चों व महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का लगातार पुलिस कर रही प्रयास

0
214
रैस्क्यू किए गए बच्चों के साथ पुलिस अधिकारी व अन्य
रैस्क्यू किए गए बच्चों के साथ पुलिस अधिकारी व अन्य
  • पुलिस का ‘ऑपरेशन स्माइल’,
  • 2 बच्चे भीख तो 1 बच्चा करता मिला बाल मजदूरी , 3 बच्चों को किया रेस्क्यू
Aaj Samaj, (आज समाज),Operation Smile,दिल्ली , मनोज वर्मा,कैथल:  हरियाणा पुलिस द्वारा अप्रैल माह को ऑपरेशन स्माइल’ नाम से चलाई गई मुहिम के तहत कैथल पुलिस गुमशुदा/बंधक/बाल मजदूर/ या अन्य प्रकार से शोषित बच्चो व महिलाओं को ढूंढकर परिजनों तक पहुंचा कर उनकी मुस्कान लौटाने का काम लगातार कर रही है। जो कैथल जिला पुलिस भी बच्चों व महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में लगातार कामयाब हो रही है। इसी कड़ी में वीरवार को डीएसपी रविंद्र सांगवान की अगुवाई में एसआई ईश्वर सिंह की टीम द्वारा दो नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र 10 व 11 वर्ष है जो भीख मांग रहे थे तथा एक बच्चा उम्र 13 साल बाल मजदूरी कर रहा था तीनों को रेस्क्यू किया। टीम द्वारा तीनो बच्चों से सालिनता से बातचीत करके चाय पानी पिलाते हुए बातचीत की गई तथा उनकों स्कूल जाकर अपना उज्जवल भविष्य बनाने बारे प्रेरित किया गया।
टीम द्वारा सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति कैथल के समक्ष पेश करके उनके परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग करवाई गई। परिजनों को बताया गया कि बच्चों से काम करवाना तथा भीख मांगना कानूनी जुर्म है और आईन्दा इनसे इसप्रकार से काम न करवाए बल्कि इनको स्कूल भेज कर इनका भविष्य सुधारे। परिवारजनों द्वारा आगे से इनसे काम न करवाने बारे आश्वासन दिया गया। इस मौके पर डीएसपी रविंद्र सांगवान ने कहा कि बच्चों से भीख मंगवाना, बाल मजदूरी करवाना आदि एक कानूनी दण्डनीय अपराध है अगर भविष्य में कोई बच्चों से भीख मंगवाते तथा बाल मजदूरी करवाते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।