Indian Railways, रेवाड़ी: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. त्योहारी सीजन में अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को 2 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की सौगात दी है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी और जयपुर- भिवानी- जयपुर स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी गई है.
ट्रेन नंबर 09731, रेवाडी- रींगस स्पेशल 31 अगस्त तक रेवाड़ी से रात 10:50 बजे रवाना होकर रात्रि 1:50 बजे रींगस पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09732, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर तक रींगस से रात 2:10 बजे रवाना होकर सुबह 5: 20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
बीच रास्ते यह ट्रेन कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी. इस ट्रेन में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे. कैप्टन शशि किरण ने बताया कि खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को इस ट्रेन के संचालन का विशेष लाभ मिलेगा.
ट्रेन नंबर 09733, जयपुर- भिवानी स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर तक जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09734, भिवानी- जयपुर स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर तक भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात्रि सवा 11 बजे जयपुर पहुंचेगी.
इस ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे. ट्रेन नंबर 09733, जयपुर- भिवानी ट्रेन का रेवाड़ी में आगमन दोपहर 12:25 व प्रस्थान 12:30 रहेगा, जबकि ट्रेन नंबर 09734, भिवानी- जयपुर ट्रेन का रेवाड़ी में आगमन शाम 6:20 व प्रस्थान 6:25 बजे का होगा.
बीच रास्ते यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़, मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली व चरखी दादरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…