श्रीनगर। पिछले कुछ दिनों से लगातार जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ हो रही है। अभी भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ आपरेशन दो जगह जारी है। पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों की आतंकियोंसे मुठभेड़ जारी है। एक आतंकी को अवंतीपोरा के शरशाली इलाके में सुरक्षाबलों नेमार गिराया है। एनकाउंटर अब भी जारी है। पंपोर के शार इलाके में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। अधिकारियों के अनुसार पुलवामा जिले में हिजबुल मुजाहिद्दिन के कमांडर रियाज नाइकू की खोज में दो जगहों पर आपरेशन चलाया जा रहा है। हिजबुल के आॅपरेशनल चीफ रियाज नाइकूकी तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने उसके पैतृक गांव बेइगपोरा गुलजापोरा मे भी तलाशी अभियान चलाया है। इस समय तलाशी अभियान जारी है। इस समय नायकू घाटी में सबसे ज्यादा सक्रीय है।