Operation Night Domination : ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पुलिस द्वारा की गई विशेष गश्त व नाकाबंदी

0
269
रात्रि के समय वाहनों की जांच करते हुए, गश्त करते हुए पुलिस के जवान व जानकारी देेते हुए एसपी कैथल उपासना। (मनोज वर्मा)
रात्रि के समय वाहनों की जांच करते हुए, गश्त करते हुए पुलिस के जवान व जानकारी देेते हुए एसपी कैथल उपासना। (मनोज वर्मा)

Aaj Samaj (आज समाज),Operation Night Domination:,मनोज वर्मा,कैथल: शनिवार की रात 10 बजे से रविवार सुबह 4 बजे तक एसपी उपासना की अगुवाई में पुलिस द्वारा ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन के तहत विशेष गश्त व नाकाबंदी की गई। ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन दौरान करीब 350 पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा ड्यूटी की गई। जिसके दौरान पुलिस द्वारा ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन अंतर्गत 75 सार्वजनिक स्थानों तथा नाकाबंदी दौरान 1183 वाहनों की चेकिंग की गई।

रात्रि के समय वाहनों की जांच करते हुए, गश्त करते हुए पुलिस के जवान व जानकारी देेते हुए एसपी कैथल उपासना। (मनोज वर्मा)
रात्रि के समय वाहनों की जांच करते हुए, गश्त करते हुए पुलिस के जवान व जानकारी देेते हुए एसपी कैथल उपासना। (मनोज वर्मा)

75 सार्वजनिक स्थानों तथा नाकाबंदी दौरान 1183 वाहन की चेकिंग

ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शराब अहाते व अन्य जगहों सहित कुल 75 सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। जिसके तहत पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर पाए गये 18 अजनबी व्यक्तियों के स्ट्रैंजर रॉल/पर्चे अजनबी काटे गये, जिनके स्थाई निवास की नियमानुसार जांच की जा रही है। तंग गलियों में पुलिस द्वारा पैदल गश्त की गई। ऑपरेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला के सभी डीएसपी द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में गश्त व जांच की गई। डोमिनेशन तहत गश्त व नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा रात भर की चैकिंग में 375 दुपहिया वाहन, 397 चौपहिया वाहन,  241 लाइट व्हीकल तथा 170 हैवी व्हीकल सहित कुल 1183 वाहनों की चेकिंग की गई। एसपी उपासना ने बताया कि अपराधों पर रोक लगाने के लिए आगे भी पुलिस द्वारा इस तरह के अलग अलग डोमिनेशन चलाए जाएगें।