Operation Kavery: नेवी और वायु सेना ने 560 से ज्यादा भारतीयों को सूडान से सुरक्षित निकाला

0
366
Operation Kavery
नेवी और वायु सेना ने 560 से ज्यादा भारतीयों को सूडान से सुरक्षित निकाला।

Aaj Samaj (आज समाज),Operation Kavery, खार्तूम/नई दिल्ली: हिंसाग्रस्त अफ्रीकी देश सूडान से 560 से ज्यादा भारतीयों को निकाल लिया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि तीन बैच में 561 भारतीयों को सऊदी अरब के जेद्दाह लाया जा चुका है। बता दें कि सूडान में कुछ दिन से सेना व पैरा-मिलिट्री के बीच भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘आपरेशन कावेरी’ के तहत भारतीयों को निकाला गया है।

  • भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी जानकारी
  • भारत सरकार द्वारा बचाव के लिए शुरू किया है ‘आपरेशन कावेरी’

जल्द एयरलिफ्ट कर जेद्दाह से भारत लाया जाएगा

पहले बैच में 278 भारतीयों को नेवी के जहाज आईएनएस सुमेधा से सूडान पोर्ट से जेद्दाह पहुंचाया गया। इसके बाद 148 और 135 भारतीयों को भारतीय वायु सेना के सी-130जे एयरक्राफ्ट से जेद्दाह लाया गया। अब इन्हें जल्द ही एयरलिफ्ट कर भारत लाया जाएगा।

राजधानी खार्तूम व अन्य हिस्सों में झड़पें जारी

सूडान में 72 घंटे के संघर्ष विराम के बाद भी राजधानी खार्तूम समेत देश के अन्य हिस्सों में झड़पें जारी हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक सूडान में 4 हजार से ज्यादा भारतीय रहते हैं। सूडान में तख्तापलट के लिए सेना और पैरामिलिट्री फोर्स (आरएसएफ) के बीच 15 अप्रैल को लड़ाई शुरू हुई थी।

जंग में अब तक 459 लोगों और सैनिकों की मौत: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, लड़ाई में अब तक 459 लोगों और सैनिकों की मौत हो चुकी है। 4,072 लोग घायल हुए हैं। सूडान में 72 घंटे का सीजफायर 27 अप्रैल रात 12 बजे तक हैं। इस दौरान यहां से अन्य देशों को अपने नागरिकों को निकालने का समय है।

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal News Update: शिअद के चंडीगढ़ कार्यालय में आज अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर, अंत्येष्टि कल

Connect With Us: Twitter Facebook